Kitchen Appliances: कोई त्योहार हो या न हो, किचन के काम कभी कम नहीं होते हैं और आजकल वैसे भी तकनीक का जमाना है जहां हर काम के लिए नई-नई तकनीक आ गई हैं. जो हमारे काम को आसान करने के साथ ही समय भी बचाती है. भागती दौड़ता जिंदगी में  हर कोई किसी न किसी काम में या बच्चे अपनी पढ़ाई में बिजी रहते हैं. ऐसे में कुछ बेसिक किचन एप्लाइंसेस आपके लिए 'हेल्पिंग हैंड' का काम कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. इलेक्ट्रिक कैटल


इलेक्ट्रिक कैटल सर्दियों के लिए सबसे अच्छा साधन है. यह हमारे कई छोटे-छोटे कामों को कम समय में पूरा कर देता है. इसे कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है. पानी गर्म करने के लिए बार-बार गैस ऑन करने से बेहतर है कि कैटल में पानी गर्म किया जाए. इसे चाय बनाने और दूध गर्म करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. 


2. सैंडविच मेकर


संडे के दिन सुबह जल्दी उठना, फिर नाश्ता बनाना, इन्हीं कामों में आधा समय निकल जाता है. अगर आप भी यही सोचती हैं कि शनिवार-इतवार को ऐसा क्या बनाया जाए, जो सभी को पसंद आए और सेहत के लिए भी अच्छा हो. ऐसे में अच्छा होगी कि आप सैंडविच मेकर ले आएं. आप छुट्टी के दिन ही नहीं बल्कि किसी भी दिन सैंडविच बना सकते हैं. 


3. माइक्रोवेव अवन


बार-बार खाना गर्म करने से हमारा काफी समय जाता है और कई काम भी छूट जाते हैं. इसलिए सबसे अच्छा ऑप्शन है कि आप एक माइक्रोवेव अवन ले लें. इसका इस्तेमाल खाना गर्म करने और थोड़ा बहुत बेक करने के लिए किया जा सकता है, जैसे- केक या मफिन तैयार करना. कुछ अवन में आप चीजें ग्रिल भी कर सकते हैं. 


4. डिशवॉशर


मौसम चाहे सर्दी का हो या गर्मी का खाने के बाद बर्तन धोना भी बड़ा टास्क हो जाता है, खासकर तब जब फैमली बड़ी हो. ऐसे में आपके लिए डिशवॉशर परफेक्ट है. यह बर्तनों को अच्छे से साफ भी करता है. यह आपके काम को आसान करेगा.