Baby Boy Names In October: माता पिता के साथ जिसके घर में भी बच्चे का जन्म होता है वो चाहता है कि बेबी का कोई ऐसा नाम रखा जाए जो कि बाकि सभी नामों से हट कर के हो. आपके घर में अगर अक्टूबर के महीने में किसी नन्हे महमान ने दस्तक दी है और आप उसका कोई बढ़िया सा नाम रखना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं बेबी बॉय नेम्स की एक यूनीक लिस्ट जिसमें सभी नाम एक से बढ़कर एक हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयांश- इस नाम का मतलब प्रकाश की पहली किरण, माता-पिता का अंश, ईश्वर का उपहार, सूर्य और सूर्य का तेज या चमक होती है. बेबी अगर अक्टूबर में हुआ है तो आप उसका ये नाम रख सकते हैं. 


निर्वेद- बेबी का नाम अगर आप न से रखने का सोच रहे हैं तो निर्वेद रख सकते हैं. इसका मतलब ईश्वर का उपहार होता है. 


रिहान- रिहान का मतलब दुशमनों का नाश करने वाला होता है या देवताओं द्वारा चुना गया व्यक्ति होता है. भगवान विष्णु को रिहान कहते हैं. र से बेबी का नाम रखने के लिए ये एक अच्छा ऑप्शन है.


रेयांश- आपका बच्चा अगर अक्टूबर के महीने में हुआ है तो आप आप उसका नाम रेयांश रख सकते हैं. इस नाम का मतलब सूर्या या फिर सूर्य के प्रकाश की पहली किरण होती है. 


सात्विक- स से नाम रखने के लिए एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है. इस नाम का अर्थ शांत और गुणवान व्यक्ति होता है. भगवान शिव को भी सात्विक कहते हैं.


कृषव- कृषव का अर्थ भगवान शिव या श्री कृष्ण होता है. क से नाम रखने के लिए एक बहुत ही यूनीक नाम है. अक्टूबर में पैदा हुए बच्चे का ये नाम रखा जा सकता है.


कियांश- कियांश का मतलब सभी गुणों से सम्पन्न होता है. बेबी बॉय का नाम क से रखने के लिए ये कियांश बड़ा ही प्यारा नाम है. अक्टूबर में हुए बेबी बॉय का नाम रखने के लिए इससे बेहतर ऑप्शन हो नहीं सकता.


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर