Heart Attack Causes: जिन पुरुषों को थकान और तनाव से जूझना पड़ता है जिसके कारण उनको हृदय से जुड़ी समस्याओं का अधिक खतरा होता है. थकान और तनाव का असर महिलाओं पर भी पड़ता है लेकिन पुरुषों पर थकान और तनाव का असर ज्यादा होता है. ऐसे में पुरुषों को अपना खास ध्यान रखना चाहिए. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि पुरुषों को क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए.चलिए जानते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं: Health Care Tips: लंबे समय तक रहना चाहते हैं जवां? तो भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन


 


तनाव से बढ़ता है हृदय रोग का खतरा-


1-स्ट्रेस व डिप्रेशन (stress and depression) के कारण कुछ लोग  बहुत ज्यादा ईटिंग करने लगते हैं जिस कारण उन्हें मोटापा, हाई कोलेस्ट्रॉल आदि समस्याएं झेलनी पड़ती हैं. 
2-अगर आप अपने शरीर का ध्यान नहीं रखते हैं या एक्सरसाइज नहीं करते हैं तो इस कारण भी आपको हार्ट अटैक का खतरा बढ़ सकता है.


यह भी पढे़ं: Health Care Tips: आपको भी है ज्यादा चाय पीने की आदत? तो इन तरीकों से करें कम


 


पुरुष इस तरह से रखें अपना ध्यान-


1- अगर आप एक पुरुष हैं और आपको लगता है कि आप बहुत अकेले हैं तो किसी करीबी व्यक्ति से बात करें. ऐसा करने से आपके दिल का बोझ हल्का हो जाएगा और आप इस बारे में ज्यादा स्ट्रेस भी नहीं लेंगे.
2-अगर आप ज्यादा चिंतित रहते हैं तो सुबह उठकर योग और मेडिटेशन जरूर करें. 
3-बाहर का खाना  कम ही खाएं. ऐसा करके भी आप तनाव और थकान से बच सकते हैं.
4- पुरुषों को अपने दिमाग को रिलैक्स करने के लिए जो चीजें आपको पसंद है वह करें और एक संतुलित मील खाएं.ऐसा करके आप अदंर से खुश रह सकते हैं.
5- पुरुषों के दिमाग में तरह-तरह की बातें चलती रहती हैं. ऐसें आप कोशिश करें कि आप अपने परिवार के साथ समय बिताएं.वहीं अगर आप किसी बात से परेशान हैं तो भूलकर भी अकेले ना बैठें.



(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)