पपीता सिर्फ स्वादिष्ट ही नहीं बल्कि त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. इसमें मौजूद एंजाइम डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करते हैं, जिससे त्वचा को प्राकृतिक चमक मिलती है. वैसे तो मार्केट में भी पपीते का फेस मास्क उपलब्ध है, लेकिन आप इसे घर पर भी आसानी से तैयार कर सकते है. चलिए जानते हैं कैसे


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पपीता और एलोवेरा फेस पैक

इसके लिए एक बाउल में 2 चम्मच पपीता का गूदा लें. इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह मिला लें. अब इसे अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर धो लें. बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- कोलेजन की कमी से ढीली हो जाती है त्वचा, इन 5 नेचुरल चीजों से बूस्ट रखें collagen Level


 


पपीता और नींबू का फेस पैक

इस फेस पैक को बनाने के लिए एक बाउल में 2 चम्मच पपीते का गूदा लें. इसमें एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें. अब इस मिश्रण को अपने पूरे चेहरे पर लगाकर करीब 15-20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें. आप हफ्ते में 1 से 2 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं.


पपीता फेस मास्क के फायदे

डेड स्किन सेल्स को हटाता है
त्वचा को मुलायम बनाता है
पिंपल्स और ब्लैकहेड्स को कम करता है
त्वचा को हाइड्रेट करता है
त्वचा का रंग निखारता है


Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.