Perfect Baby Names for Siblings: एक खुशहाल परिवार में बच्चों की जरूरत होती ही होती है. हमारे देश में परिवार का मतलब हम दो हमारे दो लंबे समय से चला आ रहा है. ज्यादातर कपल एक बेटा और एक बेटी की ख्वाहिश रखते हैं. ऐसे में आपको अपने बच्चों के नाम को लेकर काफी सोचना पड़ता होगा. बच्चों का नाम रखते समय ज्यादातर लोग यही सोचते हैं कि बेटे और बेटी का नाम एक जैसा हो. जिससे कि कोई भी आसानी से पहचान जाए कि बच्चे भाई-बहन हैं. आपकी इस समस्या को देखते हुए हम कुछ ऐसे ही यूनिक मिलते-जुलते नामों की लिस्ट लेकर आए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आदित्‍य और नित्‍या


भाई-बहन के लिए बेटे का आदित्‍य और बेटी का नित्‍या नाम रखा जा सकता है. यहां खास बात यह है कि सूर्य भगवान को आदित्‍य भी कहा जाता है. वहीं, नित्या का अर्थ अनन्त, लगातार है. साथ ही मां दुर्गा को भी नित्या कहा जाता है.


अनय और अनाया


बेटे के लिए अनय और बेटी का नाम अनाया रखा जा सकता है. अनय का अर्थ होता है लता. वहीं, अनाया का अर्थ बेहतर और परिवर्तन है.


ध्रुव और तारा


भाई-बहन के लिए आप अपने बेटे का नाम ध्रुव और बेटी का नाम तारा रख सकते हैं. दोनों का ही अर्थ तारा है.


जय और जिया


बेटे और बेटी का नाम जय और जिया भी रखा जा सकता है. दोनों ही नाम एक-दूसरे से बेहद मिलते जुलते हैं. जय का अर्थ होता है जीत और जिया का मतलब दिल, मधुर दिल होता है.


​कृष्‍णा और तृष्‍णा


बेटे का नाम आप कृष्णा रख सकते हैं और बेटी का नाम तृष्णा रख सकते हैं. कृष्‍णा का अर्थ भगवान श्री कृष्ण और तृष्णा का मतलब आकांक्षा होता है. 


​महीर और मेहर


इसके साथ ही आप अपने बेटे के नाम महीर और बेटे का नाम मेहर रख सकते हैं. दोनों ही नाम एक-दूसरे से मिलते-जुलते हैं. भाई-बहन के लिए ये दोनों नाम परफेक्ट हैं.


​नेहल और स्‍नेहल


बेटे का नाम नेहल और बेटी का नाम स्‍नेहल रख सकते हैं. दोनों ही नाम यूनिक हैं.


​प्रांजल और सेजल


भाई बहन के लिए आप प्रांजल और सेजल नाम भी सेलेक्ट कर सकते हैं. ये दोनों नाम सिबलिंग्‍स के लिए हैं.


​समर और सहर


बेटे के लिए आप समर और बेटी के लिए सहर नाम भी चुन सकते हैं. दोनों ही नाम बता देंगे कि आपके बच्चे भाई बहन हैं.


​तरुण और तारिणी


आप अपने बच्चों का नाम तरुण और तारिणी भी रख सकते हैं. दोनों ही नाम यूनिक और पुकारने के लिए भी आसान हैं.


​वैभव और वैदेही


आप अपने बेटे के लिए वैभव और बेटी के लिए वैदेही नाम भी चुन सकते हैं. ये दोनों ही नाम बहुत प्यारे हैं.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर