Personality Check Tips: आप जीवन में दूसरों के प्रति कैसे व्यवहार करते हैं. आपको लाइफ में कितनी कामयाबी मिलेगी. आपको कुछ आदतें इन सबके बारे में पोल खोल देती है. मनोविज्ञान (Psychology) में कहा गया है कि मनुष्य की छोटी-छोटी आदतों से उसके स्वभाव के बारे में काफी बहुत कुछ पता लगाया जा सकता है. अमेरिकी मैगजीन 'Reader's Digest' विस्तार से ऐसी कई आदतों का वर्णन किया गया है, जिन्हें देखकर आप किसी भी व्यक्ति की पर्सनेलिटी का अंदाजा लगा सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लिखावट में झलकती है पर्सनेलिटी


मनोविज्ञान विशेषज्ञों के मुताबिक जो लोग छोटे आकार वाले शब्द लिखते हैं, वे शर्मीले और इंट्रोवर्ट होते हैं. जबकि बड़े अक्षर लिखने वाले लोग जिंदादिल और एक्स्ट्रोवर्ट (Personality Check Tips) होते हैं. जो लोग लिखते समय 2 शब्दों के बीच ज्यादा स्पेस देते हैं, वे आजादी को पसंद करने वाले लोग होते हैं. वहीं कम स्पेस रखने वाले लोगों को अकेले रहना ज्यादा अच्छा लगता है. 


मनुष्य के चलने का स्टाइल 


जो लोग तेज कदम रखकर चलकते हैं, वे बेहद एनर्जेटिक और तार्किक इंसान होते हैं. ऐसे लोगों की तमाम जगह प्रशंसा होती है. सीना आगे और कंधा पीछे रखकर शांत कदमों के साथ चलने वाले लोग सेलिब्रिटी कहलाते हैं. इन लोगों की आम जिंदगी से दूर अपनी एक अलग दुनिया होती है, जिसमें वे चकाचौंध का बाहरी आवरण बनाकर रखते हैं. ऐसे लोगों की जिंदगी में काफी कुछ बनावटी होती है और परेशानी के वक्त वे खुद को तन्हा महसूस करते हैं. 


आपके सोने का अंदाज


किसी व्यक्ति के सोने के तरीके (Personality Check Tips) से भी उसकी पर्सनेलिटी पता की जा सकती है. साइड पोजिशन यानी करवट बदलकर सोने वाले लोग काफी दृढ और समझौता न करने वाले लोग होते हैं. वे बहुत सामाजिक व्यक्ति होते हैं और दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं. उनके दृढ रवैये को कई लोग मूर्खता और अहंकार भी समझते हैं लेकिन वक्त आने पर उनसे ही मदद भी मांगते हैं. सीधे कमर के बल सोने वाले लोग शांत और लक्ष्य के प्रति ओरिएंटिड होते हैं. 


बैठने का तरीका


एक्सपर्टों के मुताबिक जो लोग दोनों पैरों को समानांतर जमीन पर टिकाकर बैठते हैं, वे आत्मविश्वासी होते हैं. वहीं एक टांग के ऊपर दूसरी टांग रखकर बैठना अहंकार को दिखाता है. जो लोग दोनों टांगों को सटाकर बैठते हैं, वे विनम्री लेकिन अंदर से दृढ व्यक्ति होते हैं. वहीं दोनों टांगों को क्रॉस करके बैठने वाले व्यक्ति लापरवाह कहलाते हैं. 


खाने का सलीका


जो लोग बहुत जल्दी-जल्दी खाना खाते हैं, वे स्वभाव (Personality Check Tips) से उतावले और महत्वाकांक्षी होते हैं. इसकी वजह से उन्हें जीवन में कई बार परेशानियां भी झेलनी पड़ जाती हैं. वहीं जो लोग भोजन को धीरे धीरे और चबाकर खाते हैं, वे शांत और गंभीर किस्म के व्यक्ति होते हैं. उनकी हर बात के पीछे एक तार्किकता होती है. ऐसे लोगों की बातों को हर कोई ध्यान से सुनता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं