Ayodhya Travel: अयोध्या में राम मंदिर दर्शन के साथ इन धार्मिक जगहों पर भी जरूर जाएं
आज 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए लोग बेहद ही उत्साह से भरे हुए है. अलग-अलग शहरों में भंडारा, यज्ञ करवाया जा रहा है. अगर आप अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करने आ रहे हैं, तो आपको इसके आस-पास की जगहों पर जरूर घूम लेना चाहिए. यहां पर देखने के लिए बेहद ही खूबसूरत और आध्यात्मिक जगह है. वहां पर जाकर आपको कई सारे इतिहास भी पढ़ने को मिलेंगे.
तुलसी स्मारक भवन
राम मंदिर के दर्शन के लिए काफी लोग उत्साह से भरे हुए हैं. अगर आप भी इस प्रतिष्ठा में शामिल होंगे, तो दर्शन करने के बाद आपको जरूर अयोध्या के कुछ जगहों पर जाना चाहिए. तुलसी स्मारक भवन मे आप जा सकते हैं. आपको बता दें ये स्मारक 1969 में बनाया गया था.
सरयू नदी
सरयू नदी के दर्शन आपको जरूर करने चाहिए. ऐसा कहा जाता है की यहां पर नहाने से सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है. यहां पर लोग काफी दूर-दूर से आते हैं. यहां पर जाने से आपके मन को शांति मिलेगी.
कनक भवन
कनक भवन अयोध्या में है. यहां पर भी आप राम मंदिर के दर्शन करने के बाद जा सकते हैं. ये पूरा सोने से बना हुआ है. आपको बता दें इस जगह को माता सीता का निवास स्थान भी माना जाता था.
हनुमान गढ़ी
हनुमान गढ़ी अयोध्या नगर में स्थित बेहद ही खूबसूरत जगह है. यहाँ पर जाने के लिए 76 सीढिया चढ़ानी होती है. हनुमान भक्तों का यहां पर आना लगा रहता है.
दंत धावन कुंड
दंत धावन कुंड में भगवान राम अपने दांत साफ करते थे और यही पानी का उपयोग करते थे. यहां पर आकर आपको बेहद ही सुकून मिलेगा. अयोध्या में आप यहां पर भी घूमने आ सकते हैं.