Strawberry Legs: Waxing के बाद भी खूबसूरत नहीं दिख रहे पैर? इस ट्रिक से बंद हो जाएंगे Pores
आज-कल महिलाओं में शॉर्ट ड्रेस (Short Dress) पहनने का काफी क्रेज है. उम्र चाहे कोई भी हो, हर महिला ट्रेंडी (Trendy) दिखना चाहती है. लेकिन शॉर्ट ड्रेस को कैरी करने से पहले आपके पैरों (Legs) का खूबसूरत होना बेहद जरूरी है वरना आपका सारा लुक खराब हो जाएगा.
क्या हैं स्ट्रॉबेरी लेग्स
कई बार लड़कियां वैक्सिंग के लिए अपने घर पर ही रेजर (Razor) से हाथ-पैर के छोटे बालों को क्लीन (Clean) कर लेती हैं. इससे ये हेयर पोर्स खुले रह जाते हैं. इन रोमछिद्रों में हवा भर जाती है और स्किन के ऑयल (Oil) का ऑक्सीकरण हो जाता है. इस वजह से पैरों में काले धब्बे दिखने लगते हैं. इन्हें 'स्ट्रॉबेरी लेग्स' (Strawberry Legs) कहा जाता है.
लेग पैक जरूर लगाएं
अगर आपके पैरों पर धब्बों या 'स्ट्रॉबेरी लेग्स' (Strawberry Legs) की समस्या है तो लेग पैक (Leg Pack) जरूर लगाएं. एक बड़े चम्मच हल्दी (Turmeric) के पाउडर में नारियल का तेल (Coconut Oil) मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को पूरे पैरों पर या पैरों के प्रभावित हिस्से पर लगाकर एक घंटे के लिए छोड़ दें. फिर किसी साफ तौलिये या कपड़े से साफ कर लें. इसके इस्तेमाल से त्वचा के पोर्स छोटे हो जाते हैं.
जरूर करें एक्सफोलिएट
पैरों का खास ख्याल रखने के लिए नियम से उन्हें एक्सफोलिएट (Exfoliate) करें. अच्छे स्क्रब का इस्तेमाल करें, फिर वो चाहे घर पर बना हो या बाजार का हो. अच्छे स्क्रब आपके पैरों को साफ रखने और शाइन करने में मदद करते हैं.
एपिलेटर का इस्तेमाल करें
हेयर रिमूव (Hair Remove) करने के लिए रेजर के बजाय घर पर एपिलेटर (Epilator) का इस्तेमाल करें. ये त्वचा के रोम छिद्रों को खोले बिना ही बालों को जड़ से निकाल देता है. इससे आपके पैरों में दाग-धब्बे भी नहीं होंगे.
मॉइश्चराइजर का प्रयोग करें
स्ट्रॉबेरी लेग्स से बचने की कोशिश करें. पैरों पर हमेशा मॉइश्चराइजर (Moisturizer) का प्रयोग करें, जिससे कि पैरों पर डेड स्किन (Dead Skin) बनने या परत जमने का मौका न मिले. इससे आपके पैर सेफ रहेंगे और खूबसूरत भी दिखेंगे.