Cholesterol लेवल बढ़ने पर शरीर देता है ऐसे 5 इशारे, नजरअंदाज करना पड़ जाएगा महंगा

खून में बैड कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना शरीर के लिए खतरे की घंटी है, क्योंकि इससे हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure), हार्ट अटैक (Heart Attack), कोरोनरी आर्टरी डिजीज (Coronary Artery Disease) और ट्रिपल वेसल डिजीज (Triple Vessel Disease) जैसी खतरनाक बीमारियों को दावत मिलती

Jul 23, 2022, 08:19 AM IST
1/5

पैरों का सुन्न होना (Numbness Of Feet): हाई कोलेस्ट्रॉल (High Cholesterol) की स्थिति में हमारे पैर अचानक सुन्न पड़ सकते हैं, क्योंकि नसों में ब्लॉकेज होने के कारण पैरों तक खून की सप्लाई या तो रुक जाती है या कम हो जाती है.

2/5

हार्ट अटैक (Heart Attack): दिल का दौरा पड़ना कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के सबसे खतरनाक लक्षणों में से एक है. सबसे पहले आर्टरीज में ब्लॉकेज के कारण दबाव बढ़ता है, फिर यही हार्ट अटैक का कारण बन जाता है.

3/5

हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure): उच्च रक्त चाप एक ऐसी परेशानी है जो कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ने की तरफ इशारा करती है, और इसका पता लगाना काफी आसान है, आजकल लोग घर में ही बीपी मशीन रखते हैं.

4/5

नाखून का रंग बदलना (Change In Nail Colour): जब खून में बैड कॉलेस्ट्रॉल हद से ज्यादा बढ़ जाए तो धमनियों में रुकावट पैदा हो जाती है, और खून की सप्लाई कम होने पर गुलाबी दिखने वाले नाखून का रंग अचानक पीला पड़ने लगता है. इसे नजरअंदाज करना खतरे से खाली नहीं है.

5/5

बेचैनी (Restlessness): कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ने पर बेचैनी भी बढ़ जाती है, आपको सांस लेने में दिक्कत, जी मिचलाना, थकावट, सीने में दर्द बढ़ जाता है. इसे आम परेशानी न समझे और तुरंत टेस्ट कराएं.  

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link