Benefits of Liquorice: बीमारियों को दूर भगाती है मुलेठी, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

हमें अक्सर सिर दर्द, नाक से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इनके इलाज के लिए हमें न चाहते हुए भी डॉक्टरों के पास भागते हैं. जिसमें पैसा और समय दोनों नष्ट होते हैं.

1/5

आंखों की घटती रोशनी से मिलेगी राहत

अगर आप आंखों की घटती रोशनी से परेशान हैं तो मुलेठी (Liquorice) आपके लिए रामबाण है. आप मुलेठी पाउडर में, बराबर मात्रा में सौंफ का चूर्म मिलाकर खाएं. इससे आंखों की रोशनी बढ़ती है.

2/5

नाक से जुड़ी समस्याओं में फायदेमंद

आपको नाक से जुड़ी कोई परेशानी है तो भी मुलेठी (Liquorice) आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगी. आप 3 ग्राम मुलेठी पाउडर, 3 ग्राम अदरक में थोड़ी सी मिसरी मिलाकर काढ़ा बनाएं. इसके बाद उस काढ़े की 1-2 बूंदें नियमित रूप से नाक में डालें. आपको नाक की समस्या में काफी आराम मिलेगा.

3/5

सिरदर्द को छूमंतर कर देती है मुलेठी

सिरदर्द होना एक आम समस्या है, जिससे अक्सर हरेक आदमी गुजरता है. मौसम बदलने या कोई निराशाजनक बात सुन लेने पर भी सिर दर्द हो जाता है. ऐसे में आप मुलेठी (Liquorice) पाउडर में कुछ बूंद सरसो का तेल डालकर सूंघें. इससे सिदर्द में आराम मिलेगा.

4/5

दूर होते हैं मुंह के छाले और मसूढ़ों में दर्द

कई बार गर्मागरम खा लेने पर मुंह में छाले हो जाते हैं. यह समस्या कई बार कब्ज की वजह से भी हो जाती है. ऐसा होने पर आप मुलेठी के टुकडों में शहद मिलाकर चूसें. ऐसा करने से मुंह के छालों में बहुत आराम मिलता है. इससे मसूढ़ों का दर्द भी ठीक हो जाता है. 

5/5

सफेद नहीं होते सिर के बाल

आजकल सिर के बाल उम्र से पहले ही सफेद हो जाना एक आम समस्या है. इसके लिए हमारी तनावभरी जिंदगी के अलावा हमारा खान-पान और दूषित पानी भी काफी हद तक जिम्मेदार हैं. अगर आपको भी ऐसी कोई समस्या है तो आप 50 ग्राम मुलेठी (Liquorice) पाउडर में थोड़ा आंवला रस और थोड़ा सा तिल का तेल मिलाकर उसकी 1-2 बूंदें रोज नाक में डालें. इससे सिर के बाल सफेद होने कम हो जाएंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link