शादी हो या पार्टी, आपके नेकलेस पर थम जाएंगी निगाहें, ट्राई करें ये 5 क्लासी डिजाइन

Classic Necklace Ideas: सर्दियां शुरू होते ही शादी और पार्टीज का दौर शुरू हो गया है, ऐसे में अपने लुक को बेहतरीन बनाने के लिए सिर्फ अच्छी ड्रेस या लहंगा काफी नहीं, आपको इसके साथ क्लासी नेकलेस भी पेयर करना होगा, तभी लुक कम्पलीट होगा. ईइए जानते हैं कि आप वेडिंग सीजन के लिए कौन-कौन से नेकलेस परचेज कर सकती हैं.

1/5

बिब नेकलेस

बिब नेकलेस को खासतौर पर रॉयल ड्रेसेस के साथ पहना जाता है. रॉयल सैश की तरह नेकलाइन से निचे लटकता हुआ ये हार बहुत ही लक्ज़री लुक देता है, जो सबका मन मोह ले. ये नेकलेस रॉयल डिजाइन, कीमती स्टोन और पैटर्न के साथ आपकी चेस्ट को कवर करता है. आप इसको प्रोफेशनल , कैज़ुअल और रेड कारपेट जैसे इवेंट्स पर पहन सकती हैं.  

2/5

कॉलर नेकलेस

गर्दन के चारों ओर आराम से फिट होने वाला यह पीस रॉयल लुक और हाई-फैशन क्लचर की याद दिलाता है. कॉलर नेकलेस लंबे समय से महिलाओं की पहली पसंद रहा है और आज भी है, क्योंकि इसका पैटर्न और डिजाइन ही कुछ इस तरह से है जो सबका ध्यान अपनी तरफ खींचता है. पॉलशिंग लुक के लिए बटन-डाउन शर्ट या स्ट्रक्चर्ड ड्रेस के साथ कॉलर नेकलेस पहनें ये आपको एक टॉप बिज़नेस क्लास वीमेन वाला लुक देगा. अगर आप इसे गोल या स्कूप-नेक टॉप के साथ पहनती है तो ये नेकलाइन को खूबसूरती से बढ़ाएगा.

3/5

चोकर नेकलेस

चोकर नेकलेस बहुत ही चर्चित गहनों में से एक हैं. ये नेकलेस तो सदियों से महिलाएं पहनती आ रही है. इसे जिस भी ड्रेस के साथ पहना जाएगा उसका लुक एलिगेंट और रॉयल हो जाएगा. चोकर नेकलेस की अपनी एक खासियत है कि वो अपने आप के ही इतना खूबसूरत है जिस तरीके के डिजाइन और मोतियों का इसमें काम हुआ होता हैं लोग अपने आप इसकी तरफ आकर्षित होते हैं. आप इस नेकलेस को प्रोफेशनल लुक में कॉलर शर्ट और ब्लेजर के साथ पहन सकते हैं जो इसको एक क्लासी लुक देगा. 

4/5

स्टेटमेंट नेकलेस

स्टेटमेंट नेकलेस की खूबसूरती कुछ ऐसी है कि कोई भी इसको कोई भी अनदेखा नहीं कर सकता. बोल्ड और डेयरिंग लुक के साथ ये नेकलेस आपके कॉन्फिडेंस और स्टाइल को दिखाता हैं. प्रोफेशनल लुक के लिए मोनोक्रोम आउटफिट के साथ पहनें, आप इसे डिनर या वेडिंग में भी पहनकर जा सकते है जो आपकी शान बढ़ाएगा. 

5/5

ओपेरा नेकलेस

ओपेरा नेकलेस खूबसूरती के साथ पहने जाने वाला नेकलेस है. ये उन महिलाओं के लिए हैं जिनको बारीक एक्सेसरीज़ पहनना पसंद है. किसी भी ड्रेस को क्लासिक लुक से जोड़ने के लिए इसका टच ही काफी है. आप इसे किसी भी स्लीक ड्रेस के साथ पहन सकते हैं. कूल वाइब्स के लिए आप इसे मैक्सी ड्रेस या ट्रेंडी स्लिट ड्रेस के साथ इसका लुक और भी ज्यादा शानदार आएगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link