नाश्ते में खाली पेट न खाएं ये फूड आइटम्स, दिनभर रहे सकते हैं परेशान!

सुबह का नाश्ता करना बेहद ही ज्यादा जरूरी होता है. शरीर को फिट रखने के लिए आपको रोजाना ब्रेकफास्ट करना चाहिए. आपको ऐसी चीजों को शामिल करना चाहिए, जो आपको फिट रख सके. आपका नाश्ता हमेशा न्यूट्रिशन से भरपूर होना चाहिए. आपको बता दें कुछ फूड आइटम्स को आपको सुबह के समय खाली पेट नहीं खाना चाहिए.

रितिका Thu, 25 Apr 2024-6:44 am,
1/5

खट्टे फलों का सेवन

अपने आपको हमेशा सेहतमंद रखने के लिए नाश्ता करना जरूरी होता है. शरीर को कई बीमारियों से भी दूर रखा जा सकता है. सुबह का खाना दिन में शरीर को एनर्जी देता है. आपको दिनभर सुस्ती न आए ऐसी चीजों का सेवन करना चाहिए. आपको बता दें कुछ फूड ऐसे भी हैं, जिनका सेवन खाली पेट नहीं करना चाहिए. मशहूर डाइटीशियन आयुषी यादव (Ayushi Yadav) ने बताया कि सुबह के समय आपको खाली पेट खट्टे फलों का सेवन नहीं करना चाहिए.

 

2/5

डिब्बा बंद जूस

काफी लोग अपने घर से काफी दूर रहते हैं, जिस वजह से उनको घर जैसा खाना नहीं मिल पाता है. समय की कमी के चलते ज्यादातर लोग समय को बचाने के लिए मार्केट से पैक्ड बंद खाने और जूस का सेवन करते हैं. आपको बता दें खाली पेट आपको डिब्बा बंद जूस का सेवन भी नहीं करना चाहिए. आपको मोटापा, डायबिटीज जैसी समस्याएं का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए आपको बचना चाहिए.

3/5

मसालेदार चीजें

लोगों के दिन की शुरुआत कुछ चटपटा या मसालेदार खाने से होती है लेकिन नाश्ते में इन चीजों को खाना बेहद ही गलत है. इससे आपके शरीर को काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है. पाचन को भी खराब कर देती है. अगर आप ऐसी कुछ चीजों का सेवन करते हैं, तो खट्टी डकार, पेट दर्द, सीने में जलन और भी कई समस्या आपको घेर सकती है इसलिए आपको इससे हमेशा बचकर ही रहना चाहिए.

4/5

चाय-कॉफी

सुबह को ज्यादातर लोग चाय-कॉफी पीना पसंद करते हैं. भारत को लोगों की शुरूआत ही इन चीजों को पीने से होती है. लेकिन आपको बता दें खाली पेट इनका सेवन करने से आपके पेट में जहर पैदा कर सकते हैं. खाली पेट चाय और दूध वाली कॉफी एसिडिटी की समस्या भी आपको हो सकती है. दिनभर आप बेचैनी में भी रह सकते हैं.  इसके ज्यादा सेवन से आपको सुस्ती की समस्या भी देखने को मिल सकती है.

5/5

चीनी से बनी चीजें

खाली पेट आपको चीनी से बनी चीजों से भी आपको दूर रहना चाहिए. ये आपके शरीर को खराब करती है. इसके रोजना सेवन करने से आपको मधुमेह जैसी समस्या ब्लड शुगर लेवल बढ़ने की समस्या हो सकती है.   

 

 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link