Never Eat Medicine With these Things: इन ड्रिंक्स के साथ भूलकर भी न खाएं दवाई, नहीं तो पड़ जाएंगे लेने के देने
Never Eat Medicine With these Things: दवाइयों को खाने के लिए डॉक्टर हमेशा सलाह देते हैं और साथ में जरूर बताते हैं कि किस समय और किस चीज के साथ दवा खानी है. लेकिन कुछ लोग अपनी मनमर्जी करते हैं, जिससे उनकी सेहत ठीक होने के बजाय खराब होने लगती है. अगर डॉक्टर ने दवा गर्म पानी के साथ खाने को कही होगी तो कुछ लोग इस दूध, ऑरेंज जूस या फिर किसी और चीज के साथ खाते हैं. ऐसा करने से आप अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. तो आइए जानते हैं कि किन चीजों के साथ दवाइयों का सेवन नहीं करना चाहिए.
एनर्जी ड्रिंक्स के साथ भी न खाएं दवाई
एनर्जी ड्रिंक्स के साथ भी दवाई नहीं खानी चाहिए. यह दवाई के डिजॉल्व होने के टाइम को बढ़ाता है. साथ ही इससे आपकी बॉडी पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.
दूध या छाछ के साथ ना खाएं दवाई
इसके साथ ही छाछ या दूध के साथ दवाई का सेवन करने वाले भी अलर्ट हो जाएं. यह भी सेहत के लिए ठीक नहीं है.
भूलकर भी कोका-कोला के साथ दवा ना खाएं
बता दें कि कोका-कोला काफी फेमस ड्रिक है. इससे भी ज्यादातर लोग दवा खा लेते हैं, लेकिन बता दें कि इससे भी आपको दिक्कत हो सकती है और दवाई के घुलने में समय लग सकता है.
ऑरेंज जूस के साथ न खाएं दवा
कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो ब्रेकफास्ट करते समय आरेंज जूस के साथ दवाई खा लेते हैं, लेकिन बता दें कि इससे आपकी बॉडी में दवा जल्द नहीं घुलती है, जिससे आपको दिक्कत हो सकती है.
कॉफी के साथ दवाई न खाएं
कुछ लोग कॉफी के साथ भी दवाई खा लेते हैं, लेकिन बता दें कि इससे आप अपना नुकसान कर रह हैं. एक स्टडी में सामने आया है कि किसी भी गर्म ड्रिंक जैसे कॉफी के साथ दवाई खाने से दिक्कत हो सकती है.