Easy Hack: बुक शेल्फ से लेकर टॉय बास्केट बन सकता है आपका पुराना कूलर, पैसा-स्पेस दोनों की बचत

अगर आपका कूलर पुराना हो गया है और आप इसे कबाड़ में बेचकर नया लाने की सोच रहे हैं तो जरा ठहरिए. पुराने कूलर को कबाड़ में बेचने की बजाय आप उसे घर में रियूज कर सकते हैं और हजारों रुपये बचा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे...

1/5

बेचने के बजाय घर पर करें रियूज

हजारों रुपये खर्च कर खरीदा कूलर कबाड़ में बेचने पर आपको सिर्फ 100-200 रुपये ही मिल पाते हैं. मतलब ये तो तय है कि ये इसका सही यूज नहीं है. इसलिए पुराने कूलर को बेचने के बजाय आप चलती-फिरती लाइब्रेरी में कन्वर्ट कर सकते हैं. इसी तरह इसका इस्तेमाल प्लांटर की तरह या कपड़ों को आर्गेनाइज करने के लिए भी किया जा सकता है. आइए विस्तार से जानते हैं कैसे?

2/5

बनाएं चलती-फिरती बुक लाइब्रेरी

अगर आप किताबें पढ़ने के शौकीन हैं या आपके घर में बच्चे हैं तो यकीनन आपके पास किताबों का एक बड़ा कलेक्शन होगा. सबसे बड़ी दिक्कत इन किताबों को आर्गेनाइज करने में आती है क्योंकि हर किसी के घर में इतना स्पेस नहीं होता कि अलग से स्टडी रूम या बुक शेल्फ बनाई जाए. ऐसे में पुराना कूलर यकीनन आपके काम आएगा. इसलिए सबसे पहले आपको कूलर के अंदर का सामान यानी पम्प व मोटर आदि को हटा देना है. फिर नीचे के एरिया को भी जिसमें आप पानी भरते थे, उसे अलग कर दें. अब इसे अच्छी तरह साफ करके सुखा लें और बस आपकी लाइब्रेरी तैयार है. आप इसमें कई किताबें आसानी से रख सकते हैं. खासतौर से, अगर आपके पास ऐसा कूलर है, जिसमें नीचे पहिए हैं तो उसे एक जगह से दूसरी जगह मूव करना भी आपके लिए आसान हो जाएगा.

3/5

बच्चों की बनाएं टॉय बास्केट

पुराने कूलर को आप बच्चे की टॉय बास्केट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आप बहुत बड़े टॉयज भले ही ना रख पाएं, लेकिन कई छोटे-छोटे टॉयज को आर्गेनाइज करने के लिए यह एक बेहतरीन ऑप्शन है. अमूमन घरों में बच्चे टॉयज खेलकर उन्हें इधर-उधर फेंक देते हैं और ऐसे में मम्मी परेशान होती हैं. इसलिए बेहतर होगा कि आप पुराने कूलर के वाटर स्टोरेज एरिया को बतौर टॉय बास्केट यूज करें.

4/5

कपड़ों को कर सकते हैं ऑर्गेनाइज

अगर आपके पास पुराना प्लास्टिक का इनडोर कूलर है तो उसे बतौर क्लॉथ आर्गेनाइजर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. आप डेली वियर को अलग रखने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. आप उसमें अपने आउटफिट से लेकर अन्य एसेसरीज जैसे बेल्ट आदि को रख सकती हैं. इतना ही नहीं, अगर आपको ऑफिस जाने की जल्दी रहती है तो ऐसे में रात में सारी तैयारी करके आप पुराने कूलर में रखें और फिर अगली सुबह आपको बिल्कुल भी समय नहीं लगेगा.

5/5

प्लांटर की तरह करें इस्तेमाल

पुराने कूलर को प्लांटर की तरह कई लोग इस्तेमाल करते हैं. सबसे पहले आपको कूलर खाली करना होगा और फिर उसमें नीचे कुछ छेद करने होंगे. इसके बाद उसमें खाद डालकर एक पौधा लगा दें. यह आपके र्गाडन एरिया की शोभा बढ़ाएगा. अगर आप कूलर पर पेंट कर देते हैं तो इससे ये और भी ज्यादा सुंदर दिखने लगेगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link