White Pumpkin: क्या कभी खाया है सफेद कद्दू? फायदे जानेंगे तो इनकार नहीं कर पाएंगे आप

Health Benefits Of White Pumpkin: पीले रंग के कद्दू तो हम और आप सभी लोगों ने खाए होंगे, इसका स्वाद काफी लोगों को आकर्षित करता है. इसकी मदद से फेसम साउथ इंडियन डिश सांभर तैयार किया जाता है, लेकिन काफी कम लोगों को सफेद रंग के कद्दू के बारे में पता होता है. अगर आपने भी इसे नहीं खाया है, तो एक बार जरूर ट्राई करें. इसमें इतने फायदे होते हैं, जिन्हें अगर आप जान जाएंगे तो डेली डाइट में जरूर शामिल कर लेंगे.

Shariqul Hoda शारिक़ुल होदा Thu, 19 Jan 2023-8:00 am,
1/5

सफेद कद्दू में पाए जाने वाले न्यूट्रिएंट्स

सफेद कद्दू में पोषक तत्वों की कोई कमी नहीं होती, इसलिए अक्सर इसे खाने की सलाह दी जाती है. व्हाइट पंपकिन में आयरन, फास्‍फोरस, मैग्‍नीशियम, नियासिन, थायमिन और फोलेट जैसे मिनरल्स पाए जाते हैं.

2/5

अस्थमा में दिलाए राहत

जो लोग अस्थमा की बीमारी से पीड़ित हैं उन्हें डेली डाइट में सफेद कद्दू जरूर शामिल करना चाहिए. दरअसल इस सब्जी में एंटी ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो रिस्पायरेटरी सिस्टम में होने वाले इंफेक्शन को कम करने में मदद कर सकते हैं.

3/5

आंखों की रोशनी बढ़ेगी

सफेद कद्दू में विटामिन ए (Vitamin A) की भरपूर मात्रा पाई जाती है जो आंखों की रोशनी बढ़ाने में मदद करती है. जिन लोगों को रतौंधी (Night Blindness) की बीमारी है उनके लिए ये राहत का सबब साबित हो सकता है. 

4/5

ज्वाइंट पेन से राहत

जिन लोगों को ज्वाइंट पेन की परेशानी है उनके लिए सफेद कद्दू राहत का सबब हो सकता है. आप इस तकलीफ से निजात पाने के लिए रोजाना सुबह उठकर एक ग्लास इस कद्दू का जूस पिएं. कुछ ही दिनों जोड़ों के दर्द से राहत मिल जाएगी.

5/5

इम्यूनिटी होगी बूस्ट

कोरोना वायरस महामारी के बाद से ही इम्यूनिटी को बूस्ट करने पर जोर दिया जा रहा है, बदलते मौसम में सर्दी-खांसी और जुकाम जैसी परेशानियों से बचने के लिए सफेद कद्दू का सेवन जरूरी है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इन नुस्खों की पुष्टि नहीं करता है.)

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link