Pigmentation Remedies: चेहरे की झाइयों से हैं परेशान, इन घरेलू उपायों से लौट आएगी चेहरे की चमक
खराब लाइफस्टाइल और बेकार खान-पान का असर हमारी सेहत और त्वचा पर पड़ता है. छोटी उम्र में ही लोगों को चेहरे पर झाइयों की परेशानी देखने को मिलती है और उससे वे काफी परेशान भी रहते हैं. आज आपको बताते हैं आप कैसे घरेलू उपायों से समस्या को दूर कर सकते हैं.
तुलसी की पत्तियां
तुलसी की पत्तियां सेहत बेहतर बनाती है. इसको पीसकर चेहरे पर लगाने से झाइयां खत्म को जाती है और चेहरा खूबसूरत बन जाता है. इससे डार्क सर्कल की समस्या भी दूर होती है.
कच्चा आलू
कच्चा आलू भी आपने पूरे चेहरे पर लगा सकते हैं. आलू को सर्कुलर मोशन में अपने चेहरे पर रगड़ें और फिर चेहरे को धों लें.
प्याज
प्याज भी झाइयां की परेशानियों को दूर करने में काफी मदद करता है. इसे दिन में दो बार लगाने से लाभ होता है. प्याज में विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट होता है.
नींबू का रस
नींबू का रस के साथ शहद मिलाकर भी आप लगा सकते हैं. इसे तब तक लगाएं, जब तक की झाइयां कम न हो जाएं.
जीरे का पानी
जीरे का पानी रोजाना पीने से पेट की परेशानी को साथ-साथ धाग-धब्बों की भी परेशानी दूर हो जाएगी. इससे झाइयां कम होने लगेंगी.