Happy Raksha Bandhan 2022 Wishes: शब्दों में यूं लपेटें रेशम के धागे सा प्यार, रक्षा बंधन पर अपनों को भेजें ये बधाई संदेश
रक्षा बंधन का त्यौहार भाई और बहन का त्यौहार है. जब प्यार औ विश्वास से भरी बहन भाई की कलाई पर पवित्र धागा बांधती है तो ये रिश्ता और भी अटूट हो जाता है. इस रिश्ते में अपनापन और भी बढ़ जाता है.
Raksha Bandhan 2022 Message: रक्षा बंधन का त्यौहार भाई और बहन का त्यौहार है. जब प्यार औ विश्वास से भरी बहन भाई की कलाई पर पवित्र धागा बांधती है तो ये रिश्ता और भी अटूट हो जाता है. इस रिश्ते में अपनापन और भी बढ़ जाता है. लेकिन इस बार राखी के साथ-साथ अगर प्यार में डूबे शब्दों से अपने दिल की बात कही जाए तो वो ज्यादा असर करती है. वो कहते हैं शब्द प्यार की चाशनी में डूबे हो सीधे दिल को छू लेते हैं. तो क्यों ना इस बार रक्षा बंधन की विशेज कुछ अनूठे अंदाज में दी जाए. ताकि जो भाई-बहन दूर हैं और राखी नहीं बंधवा सकते वो कम से कम एक दूसरे के प्रति अपना प्यार तो जाहिर कर सके.
रक्षा बंधन के बधाई संदेश (Best Wishes for Raksha Bandhan 2022)
रक्षाबंधन है भाई बहन का त्यौहार
रेशमी धागे में समाया है इस रिश्ते का प्यार
हैप्पी रक्षा बंधन 2022
लड़ना, झगड़ना, रुठना, मनाना,
यही है भाई-बहन के रिश्ते का प्यार
आप सभी को शुभकामनाएं
आ गया राखी का त्यौहार
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
सबसे अनूठा भैया मेरा, करता है खूब प्यार
रंग बिरंगी राखियों से सजा आज गया राखी का त्यौहार
Happy Raksha Bandhan 2022
हल्दी, चंदन, कुमकुम से करो तिलक
मांगो भाई की लंबी उम्र का वरदान
बांधों कलाई पर राखी, ले लो बलाएं
भाई पर किसी की नजर ना लग जाएं
रक्षा बंधन की ढेरों शुभकामनाएं
दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पर बांधा है
दिल से ये नाता आपसे जोड़ा है
टूटे ना ये बंधन हमारा कभी
नजर ना लगे रिश्ते को कभी
हैप्पी रक्षा बंधन 2022
तो इस रक्षा बंधन भेजिए अपनों को प्यार से भरे ये संदेश और इस रेशमी बंधन को कीजिए और भी मजबूत. क्योंकि भाई-बहन के रिश्ते से खूबसूर और कोई दूसरा रिश्ता नहीं.
ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर