Kache Dudh Ke Fayde for Face: कच्चा दूध हमेशा से ही हर तरह से बेस्ट साबित हुआ है. इसके गुणकारी फायदों के बारे में तो दादी-नानी भी बताती रही हैं. खूबसूरत होठों से लेकर चमकती आंखों तक हर तरह से फायदेमंद होता है कच्चा दूध. जिनके ना तो कोई साइडइफेक्ट है और ना ही इसे लाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ती है. बस घर में आए दूध को उबालने से पहले थोड़ा सा अलग कर लें और फिर उसकी मलाई और उस दूध को खुद को खूबसूरत बनाने के लिए इस्तेमाल करें. चलिए बताते हैं कच्चे दूध के अनेकों फायदे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कच्चे दूध के फायदे (Benefits of Raw Milk)


स्किन को बनाता है स्मूद
दरअसल कच्चे दूध में ढेर सारे पोषक तत्व होते हैं जैसे प्रोटीन, विटामिन, सोडियम, कैल्शियम. ऐसे में दूध कई तरह से फायदेमंद साबित होता है. सबसे ज्य़ादा स्किन के लिए ये किसी वरदान से कम नहीं है. अगर कच्चे दूध की मलाई को चेहरे पर लगाया जाए तो ना सिर्फ दाग धब्बे दूर होते हैं बल्कि त्वचा और भी निखर जाती है. क्योंकि इससे डेड स्किन सेल्स रिमूव होते हैं. वहीं अगर आपकी स्किन ड्राई है तो ठंड में रोजाना मॉइस्चराइजर की तरह इसका इस्तेमाल करें. 


आंखों को बनाता है चमकदार
आंखों का काम सिर्फ देखना ही नहीं बल्कि ये आपकी पर्सनेलिटी का भी अहम हिस्सा है. लिहाजा अगर आपकी आंखें डल हैं या फिर आंखों के चारों तरफ काले घेरे हैं तो फिर कच्चे दूध को रोजाना आंकों के चारों तरफ लगाए जिससे फर्क आपको कुछ ही दिनों में साफ पता चलने लगेगा.


होठों को बनाता है साफ
कई बार देखा जाता है कि होठ बेवजह ही काले होने लगते हैं. लिहाजा इस कालेपन को दूर करने में कच्चे दूध की मलाई खूब काम आती है. किसी भी लिप बाम की बजाय इसे लगाना शुरू करें. दिन में कई बार दोहराएं और फिर कुछ ही दिनों में ना सिर्फ होंठ साफ होंगे बल्कि पहले से भी ज्यादा मुलायम हो जाएंगे.