How Life Has Changed After Marriage: शादी के बाद हर कपल की लाइफ में ढेरों बदलाव आते हैं. ऐसे में ये बदलाव कभी दिल को सुकून देने वाले तो कभी आंखों में नमी भर देने वाले होते हैं. जिनका सामना ज्यादातर हर शादीशुदा जोड़े को करना पड़ता है. बदलाव की इन कसौटी को पार करने के बद ही हर मैरिड लाइफ सक्सेसफुल बनती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर  क्या हैं  वो बदलाव जो शादी होते ही हर मैरिड कपल की लाइफ में होते हैं. चलिए जातने हैं.
शादी के बाद हर कपल में होते हैं ये बदलाव-
खूबियों से ही नहीं खामियों से भी करना होगा प्यार-

कई बार दूर रहकर जो व्यक्ति आपको आकर्षण की मूर्ति लगता है.कभी-कभी शादी के बाद उसका उल्टा भी हो सकता है. आपने जितना समझा था जिंदगी उतनी भी आसान और हसीन नहीं होती है ऐसे में शादी के कुछ दिन बाद समझ जाते हैं कि पार्टनर की खूबियां ही नहीं उसकी खामियों को भी स्वीकार करके आपको लाइफ में आगे बढ़ना है.
छोटी बातों का महत्व-
आप छोटी-छोटी बातों का महत्व समझना शुरू कर देते हैं. आप दोनों को समझ आने लगेगा कि थैंक यू, प्लीज जैसे छोटे शब्दों का महत्व असल जीवन में कितना बड़ा होता है. शादी से पहले आपको खुद की तारीफ सुनना पसंद होता था वहीं शादी के बाद पार्टनर की तारीफ करने का हुनर भी आप जल्द ही समझ जाते हैं.
जिम्मेदारी का अहसास-
शादी के बाद आपको जिम्मेदारियों का एहसास हो जाता है. उन जिम्मेदारियों को निभाने के लिए अपनी पहले की रूटीन और आदतों में काफी बदलाव करते हैं. आप समय के साथ जिम्मेदार बनते हैं और जिम्मेदारियां साझा करना भी सीख जाते हैं.
प्राथमिकताओं में बदलाव-
शादी के बाद ज्यादातर लोगों की प्राथमिकताओं में बदलाव आ जाता है. पहले भले ही दोस्त और ऑफिस आपकी प्राथमिकता हुआ करते थे पर शादी के बाद जीवनसाथी सही मायने में प्राथमिकता बन जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर