Divorce Reasons: 99 साल के आदमी ने दिया पत्नी को शादी के 77 साल बाद तलाक, लोगों ने कहा दिमाग नहीं पर सच तो यह है...!
Why marriages fail: शादी की नींव दो लोगों के बीच के विश्वास और प्यार पर टिकी होती है. ऐसे में जब कोई एक पक्ष रिश्ते में धोखा देता है तो दूसरे के लिए दोबारा उस पर भरोसा कर पाना मुश्किल हो जाता है. ज्यादातर तलाक भी इसी कारण से होते हैं.
हर धर्म में शादी अलग-अलग रीति-रिवाजों के साथ होती है. लेकिन इस दौरान पति-पत्नी के बीच होने वाले वादे एक से ही होते हैं, जैसे-कभी एक-दूसरे से कुछ नहीं छिपाएंगे. ऐसे में जब रिश्ते में कोई एक पार्टनर इस एक वादे को नहीं निभा पाता है, तो यह दूसरे पार्टनर के लिए धोखे जैसा ही होता है.
2011 में सामने ऐसा ही कुछ हुआ. इटली के रहने वाले 99 वर्षीय एंटोनियो ने अपनी 96 वर्षीय पत्नी को शादी के 77 साल बाद बस इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि उन्हें पता चला कि उन्होंने 60 साल पहले एक लव अफेयर किया था. इस बात का खुलासा क्रिसमस से कुछ समय पहले मिले 1940 के लव लेटर से हुआ जिसमें पत्नी का नाम रोजा सी लिखा हुआ था, यह लेटर उन्होंने अपने पास्ट लवर को लिखा था. हाल ही में जब यह स्टोरी इंस्टाग्राम अकाउंट फैक्ट्सडेली के एक पोस्ट में शेयर की गई तो कई लोगों ने एंटोनियो के फैसले पर उंगली उठाते हुए उन्हें बददिमाग जैसी चीजें कही, जो कि गलत है ऐसा क्यों चलिए इस लेख में आगे जानते हैं.
बात सिर्फ लव अफेयर की नहीं
इस मामले को पढ़कर ज्यादातर लोगों को यही लगेगा कि एंटोनियो ने केवल अपनी बीवी को उनके पास्ट लव रिलेशन के कारण छोड़ दिया. उन्होंने साथ बिताए वो शादी के 77 साल को महत्व नहीं दिया. लेकिन सच तो यह है कि इनके तलाक लेने का कारण उनकी बीवी द्वारा छिपाया एक सच था, जिसे पार्टनर होने के नाते एंटोनियो को जानने का पूरा हक था.
सच नहीं बताना झूठ बोलने के बराबर है
यह किसी सदमे से कम नहीं कि आपको शादी के दशकों बाद यह पता चले कि आपका पार्टनर आपसे कुछ अपने जीवन का एक अहम पहलू छिपाए रोज आपसे मिलता रहा है. ऐसा होने पर साथ बिताए सारे पल सवाल के घेरे में आ जाते हैं. ऐसा महसूस होने लगता है कि आपको एक लंबे समय से बेवकूफ बनाया गया है, जिसे कोई भी अपने रिश्ते में बर्दाश्त नहीं करेगा. खासतौर पर जब आप अपने पार्टनर से अपना एक-एक सच बताते आए हो.
शादी में धोखा माफी के लायक नहीं
इसमें कोई दोराय नहीं कि शादी को चलाने के लिए लोग एक-दूसरे को कई बार चीजों के लिए माफ कर देते हैं. पार्टनर से धोखा खाने के बाद भी अपने रिश्ते को दूसरा मौका देते हैं. लेकिन इससे भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि शादी में एक बार विश्वास के टूटने के बाद रिश्ता पहले जैसा नहीं रह जाता है. रिश्ते में एक बार धोखा देने वाला इंसान हमेशा के लिए शक के घेरे में आ जाता है.