हम सब अपने लिए एक अच्छा लाइफ पार्टनर चाहते हैं. लेकिन जब अपने लिए एक अच्छा जीवनसाथी चुनने की बारी आती है तो ज्यादातर लोग गलती कर बैठते हैं. हम उस व्यक्ति से जुड़े अपने कंफर्ट को देखकर फैसला लेते हैं. जैसे-वह कितना अमीर है, उसका घर कैसा है, सैलरी कितनी है और दिखता कैसा है. या फिर हम इसलिए भी किसी के साथ रहने का फैसला कर लेते हैं क्योंकि एक लंबे समय से उसके साथ रहने की आदत हो गयी है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जबकि शादी के लिए पार्टनर चुनते वक्त इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि क्या वह शख्स जीवन के उतार-चढ़ाव में आपका साथ दे सकता है. क्या वह कठिन समय में भी आपको खुश रख सकता है. पार्टनर में जिन गुणों का होना जरूरी है, उन्हें यहां आप जान सकते हैं- 


आपकी प्रायॉरिटी को प्रायॉरिटी मानें

एक अच्छा पार्टनर वही होता है, जो आपकी प्रायॉरिटी को समझें उनकी रिस्पेक्ट करे. इसका मतलब है कि यदि आपको कुछ करना हो तो वह कभी आपको वो काम करने से रोके ना. यदि आपका पार्टनर आपकी  प्रायॉरिटी को सीरियसली नहीं लेता है तो उसे छोड़ना ही आपके लिए फायदेमंद होगा.

इसे भी पढ़ें- स्टडी का दावा- शादी के बाद लंबी हो जाती है पुरुषों की उम्र, लेकिन महिलाएं...


 


आपके ग्रोथ में मदद करे

एक अच्छा जीवनसाथी वही है जो साथ में ग्रो करे. ऐसा व्यक्ति जो आपको जीवन में बेहतर करने के लिए हमेशा मोटिवेट करता हो आपको आगे बढ़ने में सपोर्ट करे वही एक परफेक्ट लाइफ पार्टनर होता है.


लंबे नहीं चलते ऐसे रिश्ते 

ऐसे लोग जो आपको पीछे खींचते हैं, वह आपके लिए सही नहीं है. चाहे फिर वह आपके कितने ही करीब हो. ऐसे लोगों से दूरी बना लेना ही आपके हक में होता है.

इसे भी पढ़ें- Zeenat Aman ने दी शादी से पहले लिव-इन में रहने की सलाह, जो कारण बताए उसे जानकर आप भी कहेंगे- बात में दम है!