Relationship Tips: शादी एक ऐसा पवित्र बंधन है, जिसमें भरोसा, रिस्पेक्ट और आपसी समझ सबसे ज्यादा मायने रखते हैं. एक बार शादी के बाद, मर्द और औरत दोनों की ज़िम्मेदारी होती है कि वो अपनी मैरिड लाइफ को खुशहाल बनाए रखें. लेकिन कभी-कभी कुछ रिश्ते और बिहेवयर शादीशुदा जिंदगी में परेशानियां पैदा कर सकते हैं. खासतौर पर शादीशुदा पुरुषों को कुछ खास तरह की महिलाओं से दूर रहना चाहिए, ताकि उनके मैरिड लाइफ में टेंशन या गलतफहमियां न आएं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शादी के बाद इन महिलाओं से रहें दूर


1. बहुत ज्यादा चापलूसी करने वाली महिलाएं
जो महिलाएं हर वक्त आपकी तारीफ करती रहती हैं, उनके इंटेंशन हमेशा सही नहीं होते. अगर कोई महिला हर बात पर आपकी चापलूसी करती है और आपके रिश्ते में हस्तक्षेप करने की कोशिश करती है, तो यह आपके और आपके साथी के बीच दरार डाल सकती है। ऐसा कोई भी रिश्ता आपके विश्वास को तोड़ सकता है।


2. हद से ज्यादा पर्सनल सवाल करने वाली महिलाएं
कई बार महिलाएं पर्सनल लाइफ और शादीशुदा रिश्तों के बारे में हद से ज्यादा सवाल पूछने लगती हैं. अगर कोई लड़की बार-बार आपकी मैरिड लाइफ या वाइफ के बारे में जानने की कोशिश कर रही है, तो सतर्क रहना जरूरी है. ये बिहेवियर सिर्फ क्यूरोसिटी नहीं, बल्कि आपके निजी जीवन में दखल देने का संकेत हो सकता है.


3. एक्स लवर या क्रश
अगर शादी से पहले किसी लड़की के साथ आपका रिलेशनशिप या अट्रेक्शन रहा है, तो शादी के बाद भी उस रिश्ते को बनाए रखना खतरनाक हो सकता है. पुराने इमोशंस कभी-कभी नए रिश्तों में परेशानी खड़ी कर सकती हैं, इसलिए, ऐसी महिलाओं से दूरी बनाना ही समझदारी है.


4. ऑफिस की जरूरत से ज्यादा फ्रेंडली कलीग
ऑफिस में महिलाएं अक्सर कलीग्स के साथ दोस्ताना रवैया रखती हैं, लेकिन अगर कोई लड़की जरूरत से ज्यादा फ्रेंडली हो रही है या पर्सनल मैटर में दिलचस्पी दिखा रही है, तो अलर्ट रहना चाहिए. प्रोफेशनल रिश्ते को पर्सनल लाइफ से अलग रखना जरूरी है.



इस बात को समझें
अगर आपकी शादी हो चुकी है, तो आपके बिहेवियर पहले से अलग होगा चाहिए, क्योंकि एक मर्द को अपनी मैरिड लाइफ के प्रति जिम्मेदार होना जरूरी है, वरना आप खुद अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार लेंगे.