आजकल के डिजिटल युग में लोग घर बैठे बैठे वेबसाइट की मदद से जीवनसाथी का चयन करते हैं. वेबसाइट पर एक क्लिक में कई सारे लिस्ट सामने आ जाते हैं. वेबसाइट पर अच्छे स्टेट्स, सैलरी और हाई-फ्रोफाइल जॉब वाले कई रिश्ते मिल जाते हैं. जरूर नहीं है कि ऑन लाइन दी गई ये सारी इन्फॉर्मेशन सही हो, कुछ लोग वेबसाइट पर नकली प्रोफाइल आईडी बनाकर धोखाधड़ी कर सकते हैं. आइए जानते हैं ऑनलाइन वेबसाइट पर जीवनसाथी की तलाश करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पब्लिक जगह पर मिलें 
जब आपको कोई प्रोफाइल अट्रैक्टिव लगता है और बातचीत होने पर मिलने की बात आती है तो आपको पब्लिक प्लेसे पर मिलना चाहिए. क्योंकि आप मिलने वाले शख्स को नहीं जानती हैं ऐसे में किसी भी तरह के जोखिम से बचने के लिए पब्लिक प्लेस में मिलना ज्यादा अच्छा होता है. 


पर्सनल बातें न करें शेयर 
शुरुआत में एक दूसरे को जानने के लिए बाते करते हैं लेकिन आप अपनी पर्सनल बातें बिल्कुल भी शेयर न करें. जब तक आप अच्छे से जांच नहीं करते हैं किसी भी तरह की पर्सनल बातें और डीटेल शेयर न करें. 


इस बात का ध्यान रखें 
मेट्रिमोनियल साइट पर अगर आप किसी पार्टनर का प्रोफाइल देख रहे हैं तो उस प्रोफाइल की दी गई जानकारी को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर आदि पर सर्च कर सकते हैं. खासकर जॉब, फैमिली बैकग्राउंड पर ज्यादा सर्च करें. पोस्ट और उसके फ्रेंड सर्कल से जानकारी लेने की कोशिश करें.  


डेटिंग वेबसाइट पर ना ढूंढें लाइफ पार्टनर 
लाइप पार्टनर की तलाश कभी भी डेटिंग वेबसाइट पर नहीं करनी चाहिए. डेटिंग वेबसाइट पर लोग अक्सर फर्जी प्रोफाइल बनाते हैं. ऐसे में आप ठगी का शिकार हो सकते हैं. डेटिंग वेबसाइट पर अधिकतर लोग केवल डेट करने के मकसद से प्रोफाइल बनाते हैं. 


Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.