शादी का जीवन पर गहरा असर पड़ता है, और यह असर समय के साथ और भी गहरा होता जाता है. हाल ही में एक स्टडी में यह खुलासा हुआ है कि पुरुषों और महिलाओं की उम्र पर शादी का असर अलग-अलग होता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अनुसार, शादीशुदा पुरुषों की उम्र अविवाहित पुरुषों की तुलना में धीरे बढ़ती है, लेकिन महिलाओं के मामले में यह स्थिति थोड़ी अलग है. इस लेख में आप इस स्टडी के बारे में और कैसे शादी के विभिन्न पहलू हमारे उम्र बढ़ने के अनुभवों को प्रभावित कर सकते हैं डिटेल में जान सकते हैं-   


महिलाओं और पुरुषों पर शादी का असर  

जीवनसाथी के साथ रहने वाले पुरुष ज्यादा लंबा जीते हैं. इसके विपरीत, शादीशुदा महिलाओं का उम्र बढ़ने का अनुभव शादीशुदा न रहने वाली महिलाओं से अधिक भिन्न नहीं था. स्टडी के अनुसार, तलाकशुदा या विधवा महिलाओं की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया अविवाहित महिलाओं की तुलना में अधिक कठिन होती है.

इसे भी पढ़ें- आपके लिए सिंगल रहकर खुश रहना आसान या शादी करके? इस एक चीज में छुपा है इसका जवाब
 


 


क्या स्टडी है?

यह स्टडी कनाडा के बुजुर्गों पर आधारित था, जिसमें 45 से 85 वर्ष तक के लोगों की सेहत और जीवनशैली को 20 सालों तक ट्रैक किया गया था. इसमें यह समझने की कोशिश की कि शादीशुदा होने या नहीं होने का उनके स्वास्थ्य और उम्र बढ़ने पर क्या असर पड़ा. 


शादी करने के इफेक्ट

स्टडी से यह स्पष्ट हुआ कि शादी का जीवन पर असर पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग हो सकता है. यह स्टडी यह भी दर्शाता है कि उम्र बढ़ने के साथ शादी का महत्व न केवल शारीरिक स्वास्थ्य पर, बल्कि मानसिक और भावनात्मक कल्याण पर भी प्रभाव डालता है.

इसे भी पढ़ें- Vidya Balan ने बताया शादी के रिश्ते को मजबूत बनाने का तरीका, न्यू मैरिड कपल्स के लिए गुरु मंत्र से कम नहीं