Political Differences In Relationships: राजनीति एक ऐसे चीज है जिससे आप जितना दूर जाना चाहें, उतना मुश्किल होता है. हमें कोशिश करनी चाहिए कि अपने लव पार्टनर के साथ भले ही कितना भी डिफरेंस ऑफ ओपीनियन हो, लेकिन इसमें पॉलिटिकल टॉक को जगह न दें. दो लोगों को में राजनीतिक मतभेद होना आम बात है, लेकिन अगर इस मुद्दे पर आपका सबसे प्यार शख्स अलग राय रखता है, तो ये एक मुश्किल हालात है, इससे हर हाल में बचना ही होगा, वरना बेवजह रिश्ते में दरार आ जाएगी. आइए जानते हैं कि ऐसी सिचुएशन से कैसे बचें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. साथ बैठकर पॉलिटिकल टॉक न करें

अगर आपको लगता है कि पॉलिटिक्स की वजह से आपका रिश्ता बर्बाद हो सकता है, तो जब भी साथ बैठें इस मुद्दे पर चर्चा न करें. अक्सर लोग डेट पर, मुलाकात के वक्त यहां तक कि फोन पर बात करते हुए राजनीतिक गप करने लगते हैं, इससे आपके रिश्ते में दरार पड़ सकती है. बेहतर है कि जब भी मिलें तब सिर्फ प्यार और अपने फ्यूचर की बातें करें.


2. उन्हें बदलने की कोशिश न करें

कोई भी इंसान दूसरे शख्स की सोच पर पहरा नहीं लगा सकता, इसलिए अगर आपका पार्टनर अलग राजनीतिक विचारधारा रखता है तो उन्हें अपनी ओपीनियन बदलने के लिए दबाव न डालें, वरना उन्हें घुटन महसूस होगी और फिर वो इंसान आपसे दूर जाने लगेगा.


3. किसी और के सामने तंज न कसें

अगर आप अपने पार्टनर की राजनीतिक विचारधारा को लेकर किसी और शख्स के सामने उनका मजाक उड़ा रहे हैं, या फिर तंज कस रहे हैं, तो इससे उनके सेल्फ रिस्पेट को धक्का लेगेगा. साथ ही ये अहसास भी होगा कि पार्टनर उनकी रिस्पेक्ट नहीं करता. फिर बात ब्रेकअप तक पहुंच जाएगी.



4. तुरंत टॉपिक चेंज करें

हो सकता है कि आप बेहत सतर्क हैं और पार्टनर के साथ किसी तरह का पॉलिटिकल टॉक नहीं करना चाहते, लेकिन अगर खुद पार्टनर अगर ऐसी बात शुरू कर दे, तो तुरंत इग्नोर करें और टॉपिक को चेंज कर दें. इससे बातों को बढ़ने का मौका नहीं मिलेगा और बला तुरंत टल जाएगी.