जब हम 'आराम' शब्द सुनते हैं तो दिमाग में तुरंत गहरी नींद का ख्याल आता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि रिश्तों में भी अलग-अलग तरह के आराम की जरूरत होती है? कई बार लगातार तकरार, चुनौतियां या हेल्दी सीमाओं की कमी के चलते हम रिश्ते में इमोशनल और मानसिक रूप से थक जाते हैं. ऐसे में, रिश्तों में आराम का भी बहुत महत्व है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिश्ते में आराम का मतलब सिर्फ शारीरिक दूरी बनाना या जरूरी बातचीत टालना नहीं है. यह अलग-अलग जरूरतों को समझते हुए रिश्ते को एक ताजा हवा देने के बारे में है. आइए जानते हैं रिश्ते में किन 5 तरह के आराम की जरूरत होती है.


बात का आराम
कभी-कभी लगातार बातचीत या उलझी हुई समस्याओं पर चर्चा करना रिश्ते को और तनावपूर्ण बना सकता है. कुछ समय के लिए बातचीत को हल्का रखें, एक-दूसरे के साथ हंसें-खेलें और कुछ सुकून के पल बिताएं.


शारीरिक आराम
अगर आप रिश्ते में एक-दूसरे से थकान महसूस कर रहे हैं तो कुछ समय के लिए शारीरिक दूरी बनाना अच्छा हो सकता है. अलग-अलग कमरों में सोएं, अपने शौक पूरे करें और अपनी जरूरतों को पूरा करने का समय दें.


मानसिक आराम
रिश्ते में एक-दूसरे की भावनाओं का ख्याल रखना ज़रूरी है लेकिन कभी-कभी अपनी मानसिक जरूरतों को भी पूरा करने की जरूरत होती है. अकेले समय बिताएं, ध्यान लगाएं या कुछ ऐसी एक्टिविटी करें जो आपको मानसिक शांति दें.


इमोशनल आराम
अगर आप रिश्ते में लगातार उम्मीदों और दबावों का सामना कर रहे हैं तो कुछ समय के लिए अपने इमोशन को व्यक्त करने से जिद न करें. रोएं, क्रोध करें या किसी भरोसेमंद से अपनी बात कहें, लेकिन ये भावनाएं रिश्ते में दबाए न रखें.


समस्याओं का आराम
रिश्ते में समस्याएं आना आम बात है, लेकिन कभी-कभी उन्हें सुलझाने की कोशिश रिश्ते को और तनावग्रस्त बना सकती है. कुछ समय के लिए समस्याओं को अलग रख दें, रिश्ते की खूबसूरती को याद करें और फिर शांत दिमाग से उनका समाधान निकालें.