वैलेंटाइन आने में अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं. वैलेंटाइन डे के लिए वैसे तो लड़के ज्यादा एक्साइडेट रहते हैं, लेकिन कुछ मामलों में लड़कियों को परेशान कर देते हैं, जैसे कि क्या पहने. अगर ड्रेस रेड है तो ज्वैलेरी भी वैसी ही होनी चाहिए. इस वैलेंटाइन आपने ड्रेस और ज्वैलेरी तैयार कर ली है, तो थोड़ा सा अपनी स्किन और चेहरे के ग्लो के बारे में भी सोचना शुरू कर दीजिए. क्योंकि वैलेंटाइन डे पर आपका ड्रेसअप फरफेक्ट रहा, लेकिन स्किन नहीं तो यह आपके इंप्रेशन को खराब कर सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

14 फरवरी को स्कीन पर ग्लो लाने के लिए त्वचा की पहले से ही देखभाल करनी शुरू कर दें, त्वचा को नियमित रूप से गहराई से साफ करने से पिग्मेंटेशन हटाने में मदद मिलती है. 



सही शैंपू और कंडीशनर के इस्तेमाल से बालों को पोषण मिलता है और इनमें घनापन और चमक आता है. 


दाग-धब्बों और मुंहासों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए चिकित्सकीय सलाह ले सकती हैं, पतले बालों या समय पूर्व सफेद होते बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी डर्मेटॉलजिस्ट से सलाह ले सकती हैं. 


स्पा लेना बालों और त्वचा दोनों के लिए फायदेमंद साबित होगा. यह न सिर्फ आपको आराम और सुकून का अहसास देता है, बल्कि बालों और त्वचा में तुरंत ही एक चमक ले आता है. 


विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि कौन सा ट्रीटमेंट लिया जाए, यह बात आपकी त्वचा और बालों के प्रकार पर भी निर्भर करती है. 


सीधे तेज धूप के संपर्क में आने से आपके बालों और त्वचा को नुकसान पहुंचता है, इससे बचने के लिए हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकती है, यह त्वचा में खो चुके पोषण को वापस लाता है. बाजार में ऐसे शैंपू और कंडीशनर भी उपलब्ध हैं, जो सूर्य की हानिकारक पराबैंगनी किरणों से भी सुरक्षा प्रदान करते हैं. 


स्किन और हेयर सीरम का इस्तेमाल करना शुरू कर दें, जिससे आपकी त्वचा और बालों को पोषण मिलेगा और चमक आएगी. 



एलोवेरा जेल चेहरे और बाल दोनों के लिए ही फायदेमंद साबित होता है, यह कई गुणों से समृद्ध होता है, जो पोषण प्रदान करने के साथ ही चमक भी लाता है.