Skin Care After Tattoo: आजकल लोगों को टैटू का बहुत शौक है. इसलिए ज्यादातर लोग टैटू बनवाते हैं. वहीं कुछ लोग इसे अवॉयड करते हैं तो कुछ लोग हिम्मत करके टैटू बनवा लेते हैं. वैसे तो टैटू बनवाते समय आपको थोड़ा दर्द झेलना पड़ सकता है. लेकिन टैटू करवाने के बाद उसकी केयर करा बहुत जरूरी  होती है.वहीं अक्सर लोग टैटू तो बनवाते हैं लेकिन इसके बाद वह उसका ध्यान नहीं रखते. जिससे टैटू में इचिंग, दर्द और स्किन में रुखेपन की दिक्कत हो सकती है.इसलिए आपको टैटू का खास ख्याल रखना होता है.बता दें टैटू बनवाने के बाद स्किन को एडजस्ट होने में एक सप्ताह लगता है. ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम यहां आपको बताएंगे कि आप टैटू बनवाने के बाद अपनी स्किन का कैसे ख्याल रख सकते हैं? चलिए जातने हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भ पढ़ें: Fitness Tips: सुबह बिस्तर पर ही करें ये एक्सरसाइज, बॉडी रहेगी हमेशा फिट


 


टैटू बनवाने के बाद इस तरह करें स्किन की देखभाल-


जरूर करें मॉइश्चराइज-
यह सबसे पहला और जरूरी स्टेप है. टैटू  बनवाने के बाद कम से कम एक हफ्ते तक उस एरिया को मॉइश्चराइज जरूर करें. इसके लिए आप कोशिश करें कि टैटू की जगह वैसलीन,मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं.ऐसा करने से टैटू वाली जगह ड्राई नहीं होगी.


साबुन को करें अवॉयड-


टैटू बनवाने के बाद करी एक सप्ताह तक स्किन में बदलाव होता है.बता दें इस दौरान आपकी स्किन रूखी हो जाती है और ऐसे में अगर आप टैटू पर साबुन लगाते हैं तो इससे रूखापन बढ़ सकता है इसलिए टैटू एरिया को साबुन लगाने से बचें. इसके साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि टैटू की जगह पर साबुन भूलकर भी न लगाएं.इसके अलवा टैटू वाली जगह को बिल्कुल भी रब ना करें.


यह भ पढ़ें: Treadmill: इन लोगों के लिए फायदेमंद नहीं है ट्रेडमिल पर दौड़ना, झेलनी पड़ सकती है बड़ी दिक्कत


 


स्विमिंग को कहें ना-


अगर आपने टैटू करवाया है तो भूलकर भी उस समय स्विमिंग ना करें. वहीं टैटू बनवाने के बाद कम से कम एक महने तक स्विमिंग ना करने की सलाह दी जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि स्किमिंग के दौरान आप क्लोरीन वाटर के संपर्क में आते हैं जिससे स्किन में रूखापन बढ़ता है. इसलिए कोशिश करें टैटू बनवाने के बाद स्विमिंग ना करें.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)