Gas-Acidity Relief Tips: आजकल बेवक्त खाने और सोने की गड़बड़ टाइमिंग की वजह से हर तीसरा व्यक्ति पेट की खराबी से जूझ रहाहै. किसी को गैस-एसिडिटी की दिक्कत है तो किसी का पेट अफरा रहता है. यह सब समस्याएं सुबह के वक्त ढंग से पेट साफ न होने की वजह से होती हैं. आज हम उन 3 मसालों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका सेवन करके आप अपने पेट को चुस्त-तंदरुस्त रख सकते हैं. आइए जानते हैं कि वे मसाले कौन से हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाचन तंत्र को मजबूत करने वाले मसाले 


अदरक के सेवन से सेहत को फायदा


अदरक: आयुर्वेद के जानकारों के मुताबिक पेट का हाजमा (Spices For Digestion) दुरुस्त रखने के लिए अदरक का सेवन बहुत फायदा पहुंचाता है. इसमें ऐसे कुदरती गुण होते हैं, जो पेट में गैस को खत्म मरोड़ को बंद कर देते हैं. सुबह जी मिचलाने या चक्कर आने पर भी इसका सेवन काफी राहत दिलाता है. आप सब्जी में अदरक डालकर खा सकते हैं या फिर पानी में अदरक घोलकर पी सकते हैं. दोनों ही स्थितियों में बराबर का फायदा होता है. 


पेट खराबी में मिलती है राहत


धनिया बीज: धनिया (Spices For Digestion) का प्रयोग हजारों साल से हमारी सब्जियों में होता आ रहा है. इसकी सुगंध से न केवल सब्जी का टेस्ट बढ़ जाता है बल्कि पेट का हाजमा भी दुरुस्त रहता है. धनिया के बीज में पाचन तंत्र को मजबूत करने वाले जबरदस्त गुण होते हैं. गैस-एसिडिटी या बार-बार पेट खराब होने की समस्या यानी इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम (IBS) में इसे खाने से आराम मिलता है. 


नहीं होती गैस- एसिडिटी


जीरा: जीरा (Spices For Digestion) में प्रचुर मात्रा में डाइटरी फाइबर मौजूद होता है, जिससे पेट का पाचन तंत्र मजबूत करने में काफी मदद मिलती है. इससे कब्ज और एसिडिटी में भी राहत मिलती है. ज्यादा भोजन खा लेने पर जीरे का सेवन उसे पचाने में मदद करता है और गैस-खट्टी डकारों से निजात दिलाता है. जीरा को आप पानी में गर्म करके भी खा सकते हैं. इससे भी सेहत को फायदा होता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं