Dahi with sugar or salt: गर्मियों का मौसम आते ही लोग अपनी डाइट में बड़ा बदलाव करते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि गर्मियों के मौसम में दही का सेवन शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता है. कुछ लोग दही में नमक मिलाकर खाते हैं, तो कुछ लोगों को चीनी मिलाकर दही खाना पसंद होता है. यहां हम जानेंगे कि दही में नमक या चीनी मिलाकर खाने से कौन-कौन से फायदे और नुकसान होते हैं. दही का सेवन सुबह, दोपहर और शाम तीनों वक्त किया जा सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो दही कैल्शियम, प्रोटीन और विटामिंस का अच्छा स्रोत है. इसके सेवन से पेट से जुड़ी कई समस्याएं दूर रहती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नमक और दही का कॉम्बिनेशन


हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो रोजाना दही में अधिक नमक मिलाकर खाने से वात और कफ से जुड़ी समस्याएं बढ़ जाती हैं. आप चाहे तो 1 दिन के अंतराल में दही को नमक के साथ छाछ के रूप में पी सकते हैं. आपको बता दें कि नमक मिलाकर दही खाने से डायबिटीज के भयंकर समस्या से दूर रहती है. वहीं हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझ रहे लोगों को दही में नमक मिलाकर नहीं खाना चाहिए.


चीनी और दही का कॉम्बिनेशन


कई लोग दही का इस्तेमाल चीनी के साथ करते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो दही में चीनी मिलाकर खाने से वजन तेजी से बढ़ता है. डायबिटीज के मरीजों को चीनी वाले दही से दूर रहना चाहिए. इसके अलावा दही और चीनी का कॉम्बिनेशन कई समस्याओं को दूर करता है. दही में चीनी मिलाकर खाने से पेट में जलन और एसिडिटी की दिक्कत दूर रहती है. दही और चीनी पेट के पाचन तंत्र को दुरुस्त करता है. इसके अलवा पेट में ठंडक बनी रहती है.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|