Tawa Cleaning Tricks: रोटी बनाने वाले तवे को जब हम मार्केट से खरीदकर लाते हैं तो वह एकदम नया और चमकता हुआ होता है. लेकिन कुछ समय यूज करते ही वह काला हो जाता है. रोटी और परांठे बनाते वक्त उसमें चिकनाई जमने लगती है, जिसके चलते उसमें कालापन आने लगता है. डिटर्जेंट और जूने से मांजने पर उस पर जमी गंदगी तो साफ हो जाती है लेकिन उस पर फैल गया कालापन वैसे ही बना रहता है. आज हम आपको इस कालापन को दूर करने के लिए कुछ शानदार टिप्स बताने जा रहे हैं. ऐसा करने से आपका तवा (Tawa Cleaning Tips) न केवल नया जैसा दिखता रहेगा, बल्कि उसकी गंदगी भी हमेशा के लिए साफ हो जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिर्फ नींबू से ऐसे करें तवे को साफ


आप केवल नींबू का इस्तेमाल करके तवे को साफ कर सकते हैं. इसके लिए आप एक कटा हुआ नींबू लें. इसके बाद उसे काले हो चुके तवे पर अच्छी तरह रगड़ लें. नींबू रगड़ने के बाद आप तवे को साफ पानी से धो लें, साथ ही उस पर एक बार जूना भी चला लें. आपके तवे का कालापन देखते ही देखते दूर हो जाएगा. 


नींबू और नमक से करें तवे की सफाई


सबसे पहले आप गर्म पानी, 1 नींबू और 1 चम्मच नमक ले लें. इसके बाद तवे (Tawa Cleaning Tips) पर नमक डालकर पूरी तरह फैला दें और फिर 10 मिनट तक इंतजार करें. इसके बाद आप कटे हुए नींबू को पूरे तवे पर घिसकर साफ करें. अंत में आप उस तवे पर गरम पानी डालकर साफ कर लें. ऐसा करने से आपका तवा नए की तरह चमक जाएगा. 


बेकिंग सोडा और नींबू से भी चमक जाएगा तवा


तवे (Tawa Cleaning Tips) के कालेपन को दूसरा तरीका भी है. आप गरम पानी, 1 नींबू और 1 चम्मच बेकिंग सोडा लें. इसके बाद एक कटोरी लेकर उसमें गरम पानी और बेकिंग सोडा का घोल बना लें. फिर उस घोल को अपने काले तवे पर पूरी तरह लगाकर करीब 15 मिनट के लिए खुला छोड़ दें. इसके बाद कटे हुए नींबू से उस तवे को रगड़कर साफ करें. अंत में गरम पानी से उस तवे को अच्छी तरह धो लें. आप देखेंगे कि कालापन गायब होने से उसमें पहले जैसी चमक आ चुकी होगी. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं