Best Teachers Day Shayri: जीवन में गुरु का दर्जा कोई नहीं ले सकता. क्‍योंक‍ि गुरु ही वो व्‍यक्‍ति‍ है जो म‍िट्टी को सोना बनाने का काम करते हैं. इसलि‍ए गुरु को हर देवी देवताओं से ऊपर रखा गया है. अगर आप अपने गुरु को श‍िक्षक द‍िवस (Teachers Day 2024) पर स्‍पेशल थैंक यू बोलना चाहते हैं और उनके सम्‍मान में कुछ लाइनें बोलना चाहते हैं तो यहां दी गई पंक्‍तियां आपको जरूर पसंद आएंगी. देख‍िए और अपने गुरु को जरूर भेज‍िए. यह भी पढ़ें : Happy Teachers Day 2024: इन 5 तरह से अपने फेवर‍ेट टीचर को कहें Thank You, श‍िक्षक होंगे इम्‍प्रेस


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


सत्‍य और न्‍याय के पथ पर 
चलन श‍िक्षक हमें बताते हैं
संघर्षों से लड़कर जीतना 
श‍िक्षक हमें स‍िखाते हैं. 
Happy Teachers Day 


यह भी पढ़ें : डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में जानें 9 जरूरी बातें


 


श‍िक्षक के ब‍िन ये दुन‍िया क्‍या
कुछ भी नहीं बस अंधकार यहां, 
नमन है उन गुरुओं को 
ज‍िनके कारण रोशन जहां . 
Happy Teachers Day 


रोशनी बनकर आये जो हमारी ज‍िंदगी में 
ऐसे गुरुओं को प्रणाम करता हूं 
जमीन से आसमान त पहुंचाने की रखते हैं जो हुनर 
ऐसे टीचर्स को मैं द‍िल से सलाम करता हूं. 
Happy Teachers Day 


अक्षर-अक्षर हमें स‍िखाते 
शब्‍द-शब्‍द का अर्थ बताते 
कभी प्‍यार से कभी डांट से 
जीवन जीना हमें सिखाते. 
Happy Teachers Day 


जीवन में जो राह द‍िखाए, 
सही तरह चलना स‍िखाए, 
माता प‍िता से पहले आता, 
जीवन में सदा आदर पाता, 
जो मेरा श‍िक्षक कहलाता. 
Happy Teachers Day 


आप हमें पढ़ाते हो 
आप हमें समझाते हो 
हम बच्‍चों का भव‍िष्‍य 
आप ही तो बनाते हो 
Happy Teachers Day 


सही क्‍या, गलत क्‍या , ये सबक पढ़ाते हैं आप 
सच क्‍या है, झूठ क्‍या है,ये समझाते हैं आप, 
जब सूझता नहीं कुछ तो राहों को सरल बनाते हैं आप. 
Happy Teachers Day