Unique Baby Name: बच्चों के नामकरण का फैसला बहुत सोच-समझकर लेना चाहिए. अच्छे नामों से कई बार बच्चों में कॉन्फिडेंस भी आता है. लेकिन बहुत बार हम फैशन के चक्कर में कुछ ऐसे नाम रख लेते हैं जिनका मतलब भी हमें मालूम नहीं होता है, ये नाम अशुभ भी हो सकते हैं. इसलिए बच्चों के नाम रखने से पहले उनका मतलब पता होना बहुत जरूरी है. आइए जानते हैं बच्चों के नाम और उनका मतलब.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे रखें नाम?


भारत में आजकल साहित्यिक और पौराणिक नामों की पसंद बढ़ रही है. ऐसे नाम अलग भी लगते हैं और शुभ भी होते हैं. जब हमें शुभ नाम रखना ही है तो क्यों न हम भगवान गणेश के ऊपर ही अपने बच्चों का नाम रखें.  हम आपको भगवान गणेश के ऐसे नामों के बारे में बताएंगे जो सुनने में यूनीक भी लगेंगे और जो आपके बच्चे का भाग्य भी उज्जवल बना देंगे. 


1. आथेश- भगवान गणेश
2. अनीक- वैभवशाली
3. अथर्व- बाधाओं से लड़ने वाले भगवान
4. विकट- तेजस्वी व्यक्तित्व वाला
5. प्रथमेष- सभी भगवानों में श्रेष्ठ
6. तक्ष- कबूतर की आंख
7. शुभम- शुभ
8. सर्वात्मान- ब्रम्हाण्ड का रक्षक
9. परिन- गणेश
10. ऋद्धेश- शांति के देवता
11. इभान- हाथी जैसे चेहरे वाले भगवान
12. अव्नेश- भगवान गणेश
13. अमोघ- लाभ देने वाले भगवान
14. गजदंत- हाथी के दांत
15. गौरिक- गौरी मां के पुत्र गणेश
16- आथेश- भगवान गणेश
17- विघ्नहर्ता- विघ्न मिटाने वाला
18- विनायक- गणेश भगवान
19- गणेश- गणों के ईष्ट भगवान
20- अवनीश- शासक
21- एकाक्षर- एकल अक्षर
22- एकदंत- एक दांत वाले भगवान
23- भालचंद्र- माथे पे चंद्रमां रखने वाले भगवान
24- हेरंब- मां के प्रिय पुत्र गणेश
25-कवीश- कवियों के स्वामी


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर