Baby Name: अपने बच्चों को दें ये रॉयल राजपूताना नाम, एक से बढ़कर एक मॉडर्न नाम भी हैं इसके आगे फीके
Unique Baby Name: अगर आप अपने बच्चे के लिए कोई क्लासिक और यूनिक नाम तलाश कर रहे हैं जो सुनने में दमदार हो तो यहां आपके लिए कई ऑप्शन मौजूद हैं.
Trending Baby Names 2022: अपने बच्चे का नाम रखना बड़ी जिम्मेदारी का काम होता है. हर शख्स चाहता है कि उनके बच्चे का नाम एकदम यूनिक और सबसे अलग हो. भारत की संस्कृति में नाम रखने के लिए नामकरण संस्कार (Naming ceremony) भी किया जाता है. सभी चाहते हैं कि उनके बच्चे का नाम ऐसा हो कि आसपास या किसी रिश्तेदार के घर में ऐसा नाम न हो. हम आपको बच्चों के ऐसे नामों के बारे में बताने जा रहे हैं. जो एकदम हटकर हैं. कई लोग चाहते हैं कि उनके बच्चे का नाम एकदम रॉयल हो जैसे राजपूत लड़कों के होते हैं. अगर आप भी अपने बच्चे के लिए क्लासिक और दमदार नाम खोज रहे हैं तो यहां दी गई लिस्ट पर एक बार नजर डाल सकते हैं. यहां एक से बढ़कर एक रॉयल नाम बताए गए हैं.
नामों का पड़ता है स्वभाव पर असर
ऐसा कहा जाता है कि किसी बच्चे के नाम का असर उसके स्वभाव पर पड़ता है. इसलिए भी बच्चों का नाम रखने से पहले काफी सोच-विचार कर लेना चाहिए. भारत में आजकल ऐसे नामों का चलन काफी बढ़ गया है जिनके अर्थ अच्छे हों. याद रहे बच्चों का ऐसा नाम रखे कि उन्हें आगे चलकर शर्मींदगी न उठानी पड़े.
क्लासिक और यूनिक नामों की लिस्ट
अर्जुन
अभिमन्यु
अभय
अभय राज
अभिजीत
भगीरथ
भागराज
भागीरथ
अमिराज
हर्षद
हर्षराज
अजयराज
अजीत
अक्षय राज
अमरदीप
दुष्यंत
गंभीर
हरिचंद्र
हरजीत
हरेंद्र
हर्षदीप
हर्ष
जयवंत
कल्याण
कृष्णराज
कुलदीप
लक्ष्मण
मनोहर
मंथन
मेघ
मयूरदीप
मेधराज
मेघाराज
अमृत
दयासागर
मिलन
ओमदेव
पराक्रम
परमवीर
राजवीर
रनधीर
रणवीर
कृपा
रविराज
ऋषि
ऋषिराज
रुद्रा
रुद्रदत
सूर्यादीप
सुरजीत
सूर्यदीप
सूर्यराज
स्वरूप
हर्षदीप
हर्षजीत
हर्षपाल
हर्षराज
हर्षवर्धन
अमृतदीप
दानवीर
धर्मेंद्र
दर्शन
दश्रथ
दिग्विजय
देवराज
दिव्यजीत
भाग्यपाल
भाग्यराज
भानु
भारद्वाज
चंद्रराज
चंद्रविजय
चित्रपाल
चिराग
अभिराज
अभिषेक
आदित्य
आदित्यराज
तक्षराज
तपन
तेजपाल
विश्वदिप
विश्वजीत
विश्वराज
विश्वदेव
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर