How to get pink Lips: इस तरह से लगाएं हल्दी और मलाई, Alia Bhatt की तरह हो जाएंगे होठ गुलाबी
How to make lips mask: हल्दी का उपयोग हम कई चीजों में करते हैं. दवाई के उपयोग में काम आता हैं. वहीं दूसरी ओर हल्दी हमारे होंठ के कालेपन को भी दूर करती हैं. हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेंटरी गुण मौजूद होते हैं.