Shraddha kapoor के लंबे बालों के पीछे का राज है एलोवेरा जेल, देखें वीडियो
श्रद्धा कपूर (Sharddha kappor) अपने स्लिम बॉडी के साथ-साथ स्किन का भी काफी खयाल रखती हैं. एक्ट्रेस चमकदार और सॉफ्ट बालों के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करती हैं. चलिए जानते हैं श्रद्धा अपने बालों का ध्यान रखने के लिए क्या करती हैं और नेचुरल हेयर मास्क बनाने का तरीका.