Karishma Tanna इस खतरनाक एक्सरसाइज को करके खुद को रखती हैं फिट
हमेशा फिट रहती है करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) इसके लिए वो हर वक्त स्ट्रीक डाइट फॉलो करती हैं. अगर कभी जिम नही जाती तो घर पर ही एक्सरसाइज करती हैं. इस वीडियो में वो हेडस्टैंड करती नजर आ रही हैं. जिसके कई फायदे हैं. सिरदर्द से राहत मिलती है, चक्कर आने की समस्या कम होती है.