Cleaning Hacks: बिना मेहनत के 5 मिनट में साफ होगा फ्राइ पैन का जिद्दी कालापन
Cleaning Hacks: हर दिन कुछ न कुछ फ्राई करने से पैन और कड़ाही की हालत खराब हो जाती है. तेल की चिकनाई पैन पर जमकर उसे काला बना देती है. पैन पर जमी चिकनाई से छुटकारा पाना और उसकी चमक वापस पाना आसान नहीं होता, घिस-घिस कर हाथ थक जाते हैं. आइए जानते हैं कि बिना मेहनत फ्राइ पैन का जिद्दी कालेपन को 5 मिनट में कैसे दूर करें?