5 चीजों की मदद से 2 मिनट में साफ करें तांबे के बर्तन, दिखेगी एकदम नई जैसी चमक
Cleaning hacks: कई सारे घरों में स्टील के साथ-साथ तांबे का बर्तन भी यूज होता है. दिन की शुरुआत तांबे में बर्तन में रखे पानी से किया जाए तो हमें कई तरह से स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं. हालांकि, इस बात का ध्यान जरूर रखें कि तांबे का बर्तन साफ. अगर आपका तांबे का बर्तन काला पड़ने लगा है तो वीडियो में बताए गए टिप्स की मदद से 2 मिनट में चमकाएं.