Beauty Tips: डेली सुबह करें फेस का मसाज Kareena Kapoor की तरह हो जाएंगी हेल्दी स्किन
करीना कपूर (Kareena Kapoor ) अपनी एक्टिंग के लिए तो फेमस हैं,लेकिन उससे साथ-साथ ब्यूटी के लिए काफी जानी जाती हैं. 42 के उम्र में भी वो अपने फेस का प्रॉपर ध्यान रखती हैं,लेकिन इसके बावजूद उनकी ब्यूटी में कोई कमी नहीं आई है.इस उम्र में भी इनके चेहरे का ग्लो जरा भी कम नहीं हुआ है.अगर आपको भी ग्लोइंग फेस चाहिए तो करें ये काम...