Fitness: 20 kg के साथ Dumbbell करते नजर आईं Shilpa Shetty
फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी( Shilpa Shetty) अपने फिटनेस को लेकर कितनी स्ट्रीक है न जाना अपने आपको फिट रखने के लिए क्या-क्या नहीं करती है. योग के साथ-साथ एक्सरसाइज, जिम भी करती है .तभी वो इतनी ज्यादा स्लिम रहती हैं. अगर आप भी चाहते हो स्लिम रहना तो देखें ये वीडियो