जड़ी-बूटियों की मदद से मिलेगा हेयरफॉल से छुटकारा, Rashmika Mandanna जैसे होगें मजूबत बाल
हेयरफॉल की वजह से सभी के बाल पतले दिखायी देने लगे हैं. प्रदूषण और केमिकल्स के इस्तेमाल ने बालों को कमजोर बना दिया है और सारी खूबसूरती छीन ली है. इस लिए इस वीडियो में बालों को सुन्दर और मजूबत बनाएं रखने के लिए घरलू उपाए लेकर आए हैं..