ब्लैकहेड्स से पाना है छुटकारा तो 7 दिन करें ये काम
ब्लैकहेड्स की समस्या बहुत देखने को मिलती है.ब्लैकहेड्स शुरू होती स्किन प्रॉब्लम भी शुरू हो जाती हैं.ये ज्यादा तर नाक के अगल-बगल में होती हैं,लेकिन कुछ लोगों को पीठ, छाती, गर्दन,हाथ और कंधों पर भी इसकी शिकायत होती है. इस समस्या से सबसे ज्यादा परेशान किशोरावस्था से गुजर रहे लोग होते हैं.ज्यादा ब्लैकहेड्स दाग की तरह देखते हैं. जिसके कई घरलू उपाए भी है इसको जाने के लिए देखें पूरी वीडियो.....