Hair Care Tips: रीठा का इस तरह से करें इस्तेमाल, बाल बनेंगे Rekha जैसे घने और चमकदार
Rekha Hair Care: सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है, अक्सर इस मौसम में अपने देखा होगा की बालों में डैंड्रफ की समस्या आम होने लगती है. ऐसे में आप रीठा का इस्तेमाल कर सकते हैं. रीठा उन चीजों में से एक है जिससे पुराने जमाने में बालों को नेचुरल तरीके से हेल्थी रखा जाता है.हम आपको बताते है की डैंड्रफ से चटकारा पाने के लिए कैसे आप रीठा का इस्तेमाल कर सकते हैं? देखे वीडियो.