पैरों को करना है मजबूत? Anveshi Jain की तरह करें ये काम
गंदी बात वेब सीरीज की एक्ट्रेस अन्वेषी जैन (Anveshi Jain) आपने आपको फीट रखने के लिए डेली जिम जाती हैं. इस वीडियो वो लेग एक्सरसाइज करते नजर आ रही हैं. इस एक्सरसाइज से वो अपने लेग को सेक्सी और एक्ट्रेक्टिव बनाती हैं लेग एक्सरसाइज करने के कई फायदे है. मांसपेशियों को स्वस्थ रखता है, टोन होते हैं पैर.