Acidity Problems: एसिडिटी से पाना है छुटकारा तो अपनाएं ये घरेलु उपाय, तुरंत मिलेगी राहत
एसिडिटी एक ऐसी बीमारी हैं. जिससे आज कल सब ही परेशान हैं.यह एक लंबे समय का रोग है जो तब होता है जब पेट का एसिड या पित्त खाने की नली में आ जाता है और उसकी अंदरूनी परत में जलन करता है.अगर इस परेशानी से आप भी चाहते हो निजाद पाना तो करें ये घरेलु उपाय.