Bhoomi Pednekar Fitness: भूमि पेडनेकर की तरह आप भी बन सकती है फैट टू फिट, अपनाएं ये टिप्स
Bhoomi Pednekar Fitness: आपने कई बार फिल्म स्टार्स को देखा होगा की वे हर मूवी के के लिए अपने शरीर को कैरेक्टर के अनुसार ढाल लेते है. बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने अपनी फिल्म दम लगा के हाइशा के लिए अपना वजन बाध्य था और उसके बाद की फिल्मों के लिए कम कर लिया. आप सभी जनन्ना चाहते होंगे की आखिर इसके पीछे क्या राज है, कैसे भूमि ने अपना इतना वेट पुट ऑन किया और फिर लॉस किया. देखें वीडियो.