Neha Bhasin को देख फैंस ने किया जमकर ट्रोल- बोला जिम जाने का कोई फायदा नहीं हो रहा
नेहा भसीन (Neha Bhasin) एक फेमस सिंगर में से एक है. बिग बॉस में वो शानदार रूप में नजर आई है. इस वीडियो में वो वर्कआउट करने के बाद नजर आई जिसको देख कर फैंस ने किया ट्रॉल कहा-इतना जीम जाने से भी कोई फायदा नहीं है....