ग्लोइंग स्किन पाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स, Munmum Dutta की तरह चमकेगी स्किन....
सब टीवी की फेमस एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmum Dutta) की सुंदरता के दीवाने तो सब हैं क्योंकि वो हर रात अपने फेस की मसाज करके सोती हैं जिससे उनका फेस ग्लोइंग और शाइन करता है, उन्होने बताया की रात में फेस को धोकर सोए, फेस की मसाज करें और फेस पर ऑयल लागने से आपकी स्किन सुबह उठने के बाद ग्लोइंग रहेगी. अगर आप भी चाहते हो आपका फेस ग्लो करें तो देखें ये वीडियो.