Rashmika Mandanna अपने गुस्से को शांत करने के लिए करती हैं कुछ ऐसे काम
भाग दौड़ की दुनिया में आए दिन किसी न किसी बात की टेंशन होती रहती हैं. जिसको लेकर काफी गुस्सा भी आता है और समझ नही आता इस गुस्से को कैसे शांत किया जाएं. इस वीडियो में रश्मिका मांडणा (Rashmika Mandanna ) आपने गुस्से पर काबू पाने के लिए किक करते नजर आई हैं. जिससे उनका गुस्सा शांत हो जाता है.